Posts

Showing posts from March, 2022
  ’ परीक्षा पे चर्चा ’ 5.0 1 अप्रैल 2022 को ’ परीक्षा पे चर्चा ’ के 5 वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा| इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया भर के छात्रों , शिक्षकों और अभिभावकों के साथ प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे। ’ परीक्षा पे चर्चा ’ एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है , जिसमें प्रधानमंत्री जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं। ’ परीक्षा पे चर्चा ’ ( पीपीसी) को एक जन आंदोलन बताते हुए , केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के कोविड- 19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्व पर जोर दिया। 21 वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहलों के महत्व पर जोर देते हुए , उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक ज्ञान अनुभव संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। युवाओं के लिए तनावमुक्त मा...