हिन्दी प्रश्नोत्तरी

हिन्दी प्रश्नोत्तरी
समस्त शिक्षक बंधुओं को अवगत कराना है कि विद्यालय द्वारा  केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं नीति आयोग के निर्देशानुसार पठन दिवस एवं पठन सप्ताह का आयोजन 19 जून 2020 से 25 जून 2020 तक किया जाना है| पठन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य श्री पी.एन.पणिकर  के जन्मदिन को  विद्यार्थियों में पठन के प्रति रुचि जागृत करना है, श्री पी.एन.पणिकर जी ने पठन-पाठन क्षेत्र में अद्भुत कार्य किये है। प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार समस्त विद्यालय शिक्षक और छात्रों को ऑनलाइन पठन प्रतिज्ञा में के सहयोग प्रदान करें| पठन प्रतिज्ञा में प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र पदान किये जायंगे

विनय शंकर महाजन
संयोजक

https://docs.google.com/forms/d/1kB0Hr1AWs2US8kfhhU_Kus9a04JSKCgx-0XBljeJPa8/edit

Comments

Popular posts from this blog